पीजी कालेज में लगेगा गरीब कल्याण मेला,डीएम ने निरीक्षण कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने गरीब कल्याण मेले की तैयारी के दृष्टिगत जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अतिथि मंच, पांडाल, प्रवेश-निकास, पार्किंग आदि व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों के बैठने, पानी व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने गरीब कल्याण मेले में लगने वाले स्टालों के बारे में भी जानकारी ली और निर्देश दिया कि स्टॉल व्यवस्थित तरीके से लगाएं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भाजपा जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास व नगर पालिका महराजगंज कृष्ण गोपाल जायसवाल से भी चर्चा की। गरीब कल्याण मेले में प्रभारी गोरखपुर मंडल मा. कैबिनेट मंत्री जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण स्वतंत्र देव सिंह के साथ मा. राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक संदीप सिंह व मा. राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार भी उपस्थित रहेंगे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, पी.डी. राजकरन पाल, उपनिदेशक कृषि रामशिष्ट समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील